Nagendra Kumar Tips And Theory For Blog Technical Knowledge And G.K. Related Information
Friday, 9 December 2016
History
* मुगल काल - शाहजहां *
--------------------
1. मयूर सिंहासन किसने बनवाया था ?
Ans-शाहजहां
2. मयूर सिंहासन को बनाने वाले कलाकार का क्या नाम था ?
Ans-बादल खां
3. शाहजहां के बचपन का नाम क्या था ?
Ans-खुर्रम
4. शाहजहां की बेगम का क्या नाम था ?
Ans-मुमताज
5. मुमताज महल के नाम से मशहूर होने से पहले शाहजहां की बेगम को किस नाम से पुकारा जाता था ?
Ans-अर्जुमंदबानो
6. जहांगीर के सबसे छोटे बेटे शहरयार की शादी किसके साथ हुई थी ?
Ans-नूरजहां के पहले पति से उत्पन्न पुत्री से ।
7 शाहजहां ने किसकी सहायता से राजगद्दी हासिल की ?
Ans-आसफ खां
8 शाहजहां के समय कौन-सी जगह मुगल के हाथ से निकल गई ?
Ans-कंधार
9 शाहजहां ने आगरा से अपनी राजधानी कहां परिवर्तित की ?
Ans-शाहजहांनाबाद (पुरानी दिल्ली)
10. लाल किला और किला-ए-मुबारक का निर्माण किसने करवाया ?
Ans-शाहजहां
11. शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज महल का मकबरा कहां बनवाया ?
Ans-आगरा
12. मुमताज महल के मकबरे को किस नाम से जानते हैं ?
Ans-ताजमहल
13. ताजमहल के निर्माण में कितना समय लगा ?
Ans-22 साल
14. ताजमहल का निर्माण कार्य कब शुरू किया गया था ?
Ans-1631 ई. में ।
15. ताजमहल के वास्तुविद कौन थे ?
Ans-उस्ताद ईशा खां और उस्ताद अहमद लाहौरी ।
16. ताजमहल को बनाने में इस्तेमाल किया गया संगमरमर कहां से लाया गया था ?
Ans-मकराना (राजस्थान)
17 आगरा का मोती मस्जिद किसने बनवाया ?
Ans-शाहजहां
18. शाहजहां के समय आने वाले फ्रांसीसी का नाम क्या था ?
Ans-फ्रांसिस बर्नियर और टवर्नियर
19. शाहजहां के दरबार में संस्कृत के कौन-से पंडित मौजूद थे ?
Ans-कबीन्द्र आचार्य सरस्वती और जगन्नाथ पंडित
20. कवि जगन्नाथ पंडित ने किसकी रचना की थी ?
Ans-रसगंगाधर तथा गंगालहरी
21. किसने उपनिषदों का अनुवाद फारसी में करवाया था ?
Ans-दारा शिकोह
22. उपनिषदों का फारसी अनुवाद किस नाम से करवाया गया ?
Ans-सर्र-ए-अकबर
23. धरमत का युद्ध किसके बीच हुआ था ?
Ans-दारा और औरंगजेब
24. शाहबुलंद इकबाल के नाम से कौन मशहूर था
Ans-दारा शिकोह
25. शाहजहां की मृत्यु कैसे हुई ?
Ans-8 वर्ष कैद में रहने के बाद ।
26. शाहजहां को किसने कैद किया था ?
Ans-औरंगजे
27. शाहजहां को गिरफ्तार कर कहां कैद किया गया था ?
Ans-आगरा का किला
Thursday, 8 December 2016
Nr knowledge
Nagendra Kumar
Mo. No. 9120441132
रोचक तथ्य:-
– ऊंट की आंख में तीन पलकें होतीं हैं जो उन्हें रेगिस्तान में उड़ने वाली रेत से बचाती हैं
– बिजली की कुर्सी का आविष्कार एक दंत चिकित्सक ने किया था।
– कॉकरोच सिर कटने के बाद भी कई सप्ताह तक जिंदा रह सकता है। दरअसल वह सिर कटने से नहीं, भूख से मरता है।
– गधे की आंखों की स्थिति कुछ ऐसी होती है कि वह अपने चारों पैरों को एक साथ देख सकता है।
– छछूंदर एक रात में लगभग 300 फीट की दूरी तक खोद सकती है
– एक गिलहरी की उम्र 9 साल तक होती है.
– कुत्ते और बिल्लीयाँ भी मनुष्य की तरह Left या Right-Handed होते है.
-.इतिहास में सबसे छोटा युद्ध 1896 में England और Zanzibar के बीच हुआ. जिसमें Zanzibar ने 38 मिनट बाद ही सरेंडर कर दिया था.।
– जब कांच टूटता है तो इसके टुकड़े 3000 मील प्रति घंटा की गति से छिटकते हैं।
– आकाशीय बिजली कड़कने से जो तापमान पैदा होता है वह सूर्य की सतह पर पाए जाने वाले तापमान से पांच गुना ज्यादा होता है।
– एक वायलिन बनाने में लकड़ी के 70 विभिन्न आकार के टुकड़े लगते हैं।
– किसी भी वर्गाकार सूखे कागज को आधा- आधा करके 7 बार से अधिक बार नहीं मोड़ा जा सकता।
– दुनिया के लगभग आधे अखबार अकेले अमेरिका और कनाडा में प्रकाशित होते हैं?
विश्व में उपयोग की गई ऊर्जा का ८८ प्रतिशत कोयला, तेल तथा प्राकृतिक गैस से मिलता है.
– चमगादड़ कैसे देखते हैं?
अक्सर लोग यह सोचते हैं कि चमगादड़ दुर्भाग्य लाते हैं, पर वास्तव में वे बड़े सौम्य और स्नेहिल जीव होते हैं. चमगादड़ उच्च आवृत्ति की ध्वनि उत्पन्न करते हैं जो हमारे कान नहीं सुन सकते. चमगादड़ इन ध्वनियों को बाधाओं, घरों, छतों व गुंबदों की ओर भेजते हैं. इन ध्वनियों की प्रतिध्वनि चमगादड़ों तक लौटकर आती है और उन्हें बताती है कि अँधेरे में उनके आस-पास क्या है. इस तरह वे शिकार करते हैं
EVAPORATOR से सम्बन्धित Question ?
Hi I Nagendra Kumar am Create Blog Q.1 - Evaporator पर नमी का क्या प्रभाव पड़ता हैं ? Ans - वायुमण्डलीय वायु में मौसम स्थिति के अनुसार ...
-
Hi I Nagendra Kumar am Create Blog (B) FLOODED EVAPORATOR >> >इस प्रकार के Evaporator में एक स्थित तरल Refrigreant Lev...
-
Hi I Nagendra Kumar am Create Blog Q.1 - Evaporator पर नमी का क्या प्रभाव पड़ता हैं ? Ans - वायुमण्डलीय वायु में मौसम स्थिति के अनुसार ...
-
Hi I Nagendra Kumar am Create Blog विधुत बिल की गणना करना - बिधुत खर्च के लिए बिधुत बोर्ड की तरफ से एक मीटर लगाया जाता हैं विधुत मीटर की...