Showing posts with label EVAPORATOR से सम्बन्धित Question ?. Show all posts
Showing posts with label EVAPORATOR से सम्बन्धित Question ?. Show all posts

Tuesday, 6 February 2018

EVAPORATOR से सम्बन्धित Question ?

Hi I Nagendra Kumar am Create Blog

Q.1 - Evaporator पर नमी का क्या प्रभाव पड़ता हैं ?

Ans - वायुमण्डलीय वायु में मौसम स्थिति के अनुसार नमी कम या अधिक होती हैं |एक निशचित तापक्रम पर वायु दी हुई मात्रा में नमी मात्रा और कार्य करते समय तापक्रम पर नमी की मात्रा के अनुपात को आपेक्षिक  नमी कहते हैं | गर्म वायु  ठण्डी वायु से अधिक नमी रखती हैं |जब गर्म वायु की मात्रा ठण्डी होती हैं तो नमी कम हो जाती हैं  और आपेक्षिक  नमी अधिक हो जाती हैं जब वायु का तापक्रम उस बिंदु से कम हो जाता हैं  जहाँ आपेक्षिक  नमी 100 % हो तो उसे 'संतृप्त ' (Saturated ) कहा जाता हैं और फिर उससे अधिक नमी वायु में नहीं हो सकती हैं |इस  तापक्रम को 'ओस बिंदु "(dew point ) कहाँ जाता हैं जब वायु उसके ओस बिंदु से कम ठण्डी हो तो नमी ठण्डे तल पर नही जमने पायेगी  रेफ्रीजिरेटर में यह ठण्डा तल Evaporator हैं |
   यदि Evaporator का तापक्रम 32*F से अधिक हो जाता हैं परन्तु ओस बिंदु से कम रहती है तो Condensetion होने लगती है और Evaporator पर जल एकत्रित हो जाता हैं यदि Evaporator का तापक्रम 32*F से कम हो तो अतिरिक्त नमी जम जाती हैं और बर्फ की परत बन जाती हैं चारो ओर की वायु से नमी के जमने की दर वायु और Evaporator तल के मध्य तापक्रम अन्तर पर अधिक निर्भर रहती है |

     कुछ खाद्य जैसे कटा मांस ,मुर्गी ,हरी सब्जीयां ,फल और डेरी का सामान जो सिल नही होती हैं ,को अधिक नमी की आवश्यकता रहती हैं कुछ खाद्य जैसे बोतलों का दूध ,बंद दूध का पाउडर आदि जो सील होते हैं ,को नमी की आवश्यकता नहीं होती हैं ड्रायर वायु में पदार्थो से अधिक हुई नमी को नही रहने देती हैं |

Q.2- Frosting Evaporators किसे कहते हैं ?

Ans -  इसमे Frosting Coil का आंतरिक तापक्रम सामान्य कार्य के मध्य 32*F से अधिक नहीं हो पाता हैं इस प्रकार के Evaporator में घरेलू रेफ्रीजिरेटर में लगे Evaporator और कम तापक्रम Evaporator की भांति स्टोरेज बॉक्स में नगें पाईप Coil होते हैं इस प्रकार के Coil अधिक अच्छे कार्य के लिए या तो हाथ से अथवा स्वत: Defrost हो जाते है |घरेलू रेफ्रीजिरेटर में  Defrosting Coil को प्रयोग होना आवश्यक नही हैं परन्तु वह इस प्रकार के बनाये के बनाये जाते है जिनसे बर्फ प्राप्त होती रहे और सफाई भी रहे |


Q.3- Defrosting Coil किसे कहते हैं ?

Ans - इस Coil का प्रयोग करने पर 32*F तापक्रम कम होने पर उसी रेंज के तापक्रम पर उपकरण कम करता रहता हैं , परन्तु 32*F के अधिक हो जाने पर उपकरण रुक जाता हैं |
Defrosting Coil सामान्यत : Finned Ciol होता हैं क्योंकि OFF Cycle के समय तेज़ ताप प्रवाह का आवश्यकीय होता हैं |इस प्रकार का  Installation वहाँ ठीक रहता हैं जहाँ का बक्स तापक्रम 35*F से 40*F के तापक्रम रेंज पर रहता हैं |इस प्रकार की बिधि में Coilo के साथ पंखे (Fans ) भी प्रयोग किये जाते हैं |

Q.4- Non-Frosting Coil क्या हैं ?

Ans - Non- Frsosting Coil सदैव  32* से अधिक तापक्रम पर कार्य करता हैं इस प्रकार की विधि उच्च तापक्रम के कार्य जैसे एयर कंडिशनिंग , बेकरी रेफ्रीजिरेशन और केन्डी स्टोरेज के लिए ही प्रयोग किया जाता हैं |

Q.5 - Expansion Coil का वर्णन कीजिए ?

Ans - जिसमे द्रव को कन्ट्रोल करने के लिए Expansion Valve प्रयोग किया जाता हैं इसके दो कनेक्शन वाल्व की ओर निकले रहते  हैं जिसमे एक का कनेक्शन Expansion Valve  से और दुसरे का  कनेक्शन  Compressor की Suction Line से होता है अब इस Coil को वर्टिकल (Vertical ) में लगाया जाता हैं तो साधारणत: उपर का कनेक्शन Expansion Valve के लिए होता हैं परन्तु कुछ रेफ्रीजिरेशन इंजीनियर निचे की ओर  इस कनेक्शन को रखना पसंद करते हैं यह Coil Continuuous Tube Type का होता हैं इसके एक ही सिरे से Refrigreant घूमता हैं और उसी सिरे से निकल जाता हैं अन्य प्रकार के Expantion  Coil के Inlet और Outlet सिरों पर Header लगे होते हैं और यह इस प्रकार से लगे होते हैं की Refrigreant की निश्चित मात्रा द्रव रूप में Coil में रहते हैं
इस प्रकार की टाइप के coil को "Wet - Expansion" कहते हैं यह Coil ट्रक या मेरिन Installation के लिए उपयुक्त नही रहते हैं क्योंकि Compressor में Overflooding का भय रहता हैं |
    इसके Coil के Evaporator को Direct Expansion Evaporator कहते हैं प्रत्येक रेफ्रीजिरेटर में यही उपयोग होते है परन्तु यह विभिन्न साइज तथा आकार के बनाए जाते हैं |

Q.6 - Low Side Float Coils क्या हैं ?

Ans - Low Side के फ्लोट एवापोरटर घरेली रेफ्रीजिरेशन विधि में प्रयोग होते हैं Coil के टैंक में एक फ्लोट होता हैं जो Coil के Refrigreant के बहाव को कंट्रोल करता हैं इसका कार्य Refrigreant कंट्रोल कर के भेजना होता हैं |

Q.7 - High Side Float Coils किसे कहते हैं ?

Ans -  इसमे  Liquid Line का कनेक्शन Coil की तह (Bottom ) पर होता है |
       इस Coil के Liye फ्लोट वाल्व Coil के बाहर लगा रहता हैं और द्रव का प्रवेश Coil की तह में होता है प्रत्येक ओर के उपरी सिरे पर बड़ा हेडर्स वाष्प के एकत्रित होने के लिए होता हैं |जैसे ही यह वाष्प द्रव बढने लगती हैं तो उसे रोकने के लिए हेडर्स लगाये जाते हैं |Suction Line टोप पर जुडा होता हैं द्रव कंट्रोल की कैपिलरी tube पाईप के उपयोग की भाति High Side Float Coil का Evaporeator होता हैं |
यह Evaporatoar आजकल घरेलू रेफ्रीजिरेटरो में प्रयोग किया जाता हैं |




      Hi Friends,
                         अगर आपलोगों को मेरा Blog पसंद आया हो तो Like और Comment जरुर करे |


       
 














EVAPORATOR से सम्बन्धित Question ?

Hi I Nagendra Kumar am Create Blog Q.1 - Evaporator पर नमी का क्या प्रभाव पड़ता हैं ? Ans - वायुमण्डलीय वायु में मौसम स्थिति के अनुसार ...